ट्रक-कार की टक्कर में कार सवार चार युवकों की मौत

Death, Truck, Car, Collision, Accident, Punjab

मृतकों में एक चार बहनों का इकलौता भाई, एक घर में इकलौता था

  • एक साथी रास्ते में ही कार से उतर गया था

मोगा (लखवीर सिंह)। कस्बा कोट ईसे खां के धर्मकोट रोड़ पर राखी के दिन कार व ट्रक की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। चारों व्यक्ति कोट ईसे खां के निवासी है जोकि रविवार की रात को धर्मकोट में एक रिश्तेदारी में मिलने जा रहे थे। इस में एक व्यक्ति भाग्यशाली था जोकि रास्तें में ही कार से उतर गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना कोट ईसे खा के इंंंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया रतेश खुराना पुत्र सुशील खुराना निवासी कोट ईसे खां द्वारा पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका भाई सागरदीप खुराना जोकि बीती रात आपने दोस्तो गुरप्रीत सिंह, जगमीत सिंह, भूपिंदर सिंह के साथ अपनी कार पर धर्मकोट में नानके घर जा रहा था। उसने कहा कि कार को उसका भाई सागरदीप खुराना चला रहा था। जैसे ही उनकी कार विशाल पैलेस के पास पहुंची तो इसी दौराना सामने से आ रहे तेज रफतार ट्रक नं पी बी 04 एल -9927 के चालक ने लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी जिसके चलते कार में उसके भाई समेत उसके तीनो दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड फरार हो गया।

शौक में डूबा क्षेत्र: सोमवार की सुबह इस घटना का पता चलते कस्बा कोट ईसे खा में शौक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में लेकर उसके फरार अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लवी को लिया हुआ था गोद

हादसे में मारे गए चारों दोस्तो में जगमीत सिंह लवी जोकि चार बहनों का इकलौता भाई है उसे उसके माता पिता ने गोद लिया हुआ था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

बुजुर्ग माता को छोड़ गया भूपेन्द्र

हादसे में मारे गए भूपिंदर सिंह के पिता की कुछ समय पहले मौत हो जाने के चलते घर में वह तथा उसकी बुजुर्ग मां दोनों अकेले रहते थे। भूपिंदर सिंह की मौत के बाद घर में उसकी मां अकेली ही रह गई है। गुरप्रीत सिंह की मौत के बाद घर दो बेटियां व पत्नी अकेली रह गई। हादसे में मृतक गुरप्रीत सिंह पुत्र तरलौचन सिंह निवासी कोट ईसे खा जिसके पास दो बेटियां थी। उसकी मौत के बाद घर में उसकी विधवा पत्नी व दो बेटियां छोड़ गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।