सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार की मौत

Road-Accident

कार व छोटे हाथी की आमने-सामने टक्कर, बच्चों सहित 15 लोग घायल (Road Accident)

  •  दर्जन भर मजदूर नरमा चुगाई के लिए जा रहे थे श्रीगंगानगर

अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। अबोहर-सीतो रोड़ पर सेलीब्रेशन पैलेस के निकट शुक्रवार को दोपहर बाद एक कार व छोटे हाथी की आमने सामने की टक्कर में कार सवार युवक तथा छोटे हाथी सवार दो महिला व पुरूष सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छोटे हाथी में सवार दर्जनभर मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के गांव कुत्तियांवाली व फतेहवाली से छोटा हाथी चालक इन गांवों से दर्जन भर मजदूरों को लेकर नरमा चुगाई के लिए श्रीगंगानगर आ रहा था कि जब उनका वाहन सीतो रोड़ स्थित सेलीब्रेशन पैलेस के निकट पहुंचा तो संगरिया से आ रहे अजीमगढ निवासी संजू पुत्र विनोद कुमार आयु करीब 22 वर्ष की कार से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें संजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटे हाथी में सवार राम सिंह (45) व कुलदीप कौर (60) तथा छिंदर कौर (65) की घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

Road-

हादसे में छोटे हाथी में सवार किरण, निशा, जशनप्रीत, गुरपिंदर सिंह, जसविंदर कौर, परमिंदर कौर, राजिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, बख्शीश सिंह, सुखप्रीत, सोनू व नूर, परमजीत कौर, लवप्रीत, कार्तिक, एकम बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें 108 व नर सेवा नारायण सेवा की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाकटरों ने छोटे हाथी के चालक सुरेन्द्र सिंह को रैफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल के एसएमओ डा. गगनदीप सिंह, डा. पुल्कित ठठई, डा. सनमान मांजी, डा. संदीप, डा. साहब राम, डा. सारंग शर्मा ने तुरंत अपनी डियूटी संभाली और अस्पताल के फार्मासिस्ट राजेश कुमार, इंसाफ शर्मा, चतुर्थ श्रेणी भूपेन्द्र, जगदेव सिंह के अलावा निजी ऐम्बूलेंस चालक सोनू बाठ, चिमन कुमार, संजय, सोनू ग्रोवर, मोनू ग्रोवर की मदद से घायलों को ईलाज शुरू किया। सूचना मिलते ही नगर थाना ंनबर 2 के सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, एएसआई मोहन लाल तथा नगर निगम के इंस्पेक्टर करतार सिंह, जसविंदर सिंह, गुरजिंदर व प्रदीप कुमार ने जेसीबी की मदद से सड़क पर खडे हादसाग्रस्त वाहनों को साईड पर करवाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।