तुर्की में सुरक्षा बलों के समक्ष चार कुर्दिश लड़ाकों ने किया आत्मसमर्पण

soldiers

अंकारा। तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिर्नाक में उत्तरी इराक से भागे कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के चार लड़ाकों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसर्पण किया है। यह जानकारी तुर्की की ओनाडोलू न्यूज एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सिर्नाक के सिलोपी जिले में कुर्दिश लड़ाकों ने सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिये। एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, “हमारे निर्णायक अभियानों के कारण पीकेके के आतंकवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।