शिकायतों पर ढिलाई और भ्रष्टाचार में नपे छह अफसर, चार सस्‍पेंड व दो बर्खास्‍त

Officer, Suspended, Dismissed, CM Window, MLKhatter

चंडीगढ़। सीएम विंडो पर शिकायतों के निपटारे में देरी पर सरकार सख्त हो गई है। शिकायतों पर एक्शन लेने में हीलाहवाली करने वाले तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। दो को बर्खास्तगी का नोटिस थमा दिया गया है। हरपथ पर काम न करने के कारण शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।

हरियाणा निवास में सीएम विंडो से जुड़े विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता और ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने लापरवाही पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया।

सभी अफसरों को लंबित शिकायतों को तुरंत प्रभाव से निपटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने भ्रष्टïाचार, गबन व अनियमितताओं के मामलों में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की हिदायत दी। साथ ही सोनीपत में पंचायती जमीन पर कब्जे के मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार को निलंबित करने के आदेश दिए।

एजेन्सी

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।