अंपायर को बचाने आए युवक की हत्या, जानें क्या है मामला

Murder

कटक (एजेंसी)। ओड़िशा के चौद्वार में कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को हमले से बचाने आए एक युवक की हत्या (Murder During Cricket Match) के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि कटक जिले के बेरहामपुर गांव के रहने वाले सभी चारों आरोपियों ने युवक की उस समय हत्या कर दी, जब वह ह्यनो बॉलह्ण के फैसले को लेकर अंपायर को हमले से बचाने आया था। कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पिनाक मिश्रा ने कहा कि चारों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 137 यात्री

क्या है मामला

मिश्रा ने बताया कि दो अप्रैल को चौद्वार थाना क्षेत्र के महिसलंदा गांव में बेरहामपुर और शंकरपुर गांव के बीच क्रिकेट मैच (Cricket Match) चल रहा था। मैच के दौरान अंपायर ने नो बॉल का निर्णय दिया तो चारों आरोपियों ने इस निर्णय से नाराज होकर अंपायर पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ने अंपायर को बचाने के लिए मैदान में आए युवक के साथ मारपीट की। युवक को अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने चौद्वार पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक आरोपी को बेरहामपुर गांव से गिरफ्तार किया और बाद में तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।