हैदराबाद से काकिनाड़ा के बीच चलेंगी चार विशेष ट्रेन

Hyderabad

हैदराबाद (एजेंसी)। दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) यात्रियों की भीड़ कम करने के लिये हैदराबाद (Hyderabad) से काकिनाड़ा नगर के बीच चार विशेष ट्रेन चलायेगा। एससीआर ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन संख्या 07001 हैदराबाद-काकिनाड़ा नगर विशेष ट्रेन 21 अगस्त और 24 अगस्त 2018 को हैदराबाद से रात्रि 21:05 बजे जायेगी और काकिनाड़ा नगर में अगले दिन पूर्वाह्न 09:25 बजे पहुंचायेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07002 काकिनाड़ा नगर-हैदराबाद (Hyderabad) विशेष ट्रेन काकिनाड़ा से 22 अगस्त और 26 अगस्त 2018 को रात 20:30 बजे चलेगी और हैदराबाद अगले दिन पूर्वाह्न 09:00 बजे पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में जाने वाली ये विशेष ट्रेन नालगोंडा, मियार्लागुडा, पिडुगुरल्ला, गुंटुर, विजयवाड़ा, गुडीवाड़ा, कईकलुरु, अकिविडु, भीमावरम नगर, तानुकु, निदादावोलु, राजमुंदरी और समलकोट में रुकेगी। इन विशेष ट्रेन में वातानुकूलित टू टियर, वातानुकूलित थ्री टियर और शयनयान श्रेणी की बोगियां होंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।