पंजाब रोडवेज की बस से गांजा जब्त, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार

Ganja seized from Punjab Roadways bus sachkahoon

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के नारनौल में पंजाब रोडवेज की बस से गांजा जब्त किया गया है। रेवाड़ी उट फ्लाइंग की टीम ने रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ महावीर चौकी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं।

दरअसल, रेवाड़ी उट फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि पंजाब रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और कंडक्टर गांजा सप्लाई करते हैं। रोडवेज की यह बस अजमेर से संगरूर के बीच चलती हैं। वीरवार को फ्लाइंग ने इस बस की घेराबंदी की। गाड़ी जैसे ही नारनौल बस स्टैंड पर पहुंची तो लोकल पुलिस के साथ मिलकर बस को घेर लिया। इस दौरान बस में बैठी सवारियां घबरा गई, लेकिन पुलिस ने सवारियों को रूटीन चेकिंग बताकर उनका डर दूर किया। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूरी बस की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे 4 छोटी-छोटी थैली में नशीला पदार्थ रखा हुआ हुआ था। पुलिस ने थैली को खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजे का वजन किया तो वो 2 किलो 90 ग्राम निकाला। पुलिस ने पंजाब रोडवेज के ड्राइवर गुलाब सिंह और कंडक्टर सुखविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बस स्टैंड के पास ही महावीर चौकी पुलिस को सौंपा गया हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।