अवैध निर्माण में कोई भी आमजन संपत्ति की खरीदारी न करें: गूंजा सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: अवैध निर्माण में कोई भी आमजन संपत्ति की खरीदारी न करें: गूंजा सिंह

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने लोनी के ट्रोनिका सिटी में ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, दिए सख्त निर्देश

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे हॉट सिटी में शुमार शहर  गाजियाबाद में जीडीए वीसी के नेतृत्व में  प्राधिकरण के अफसर अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में वीरवार को जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण के जोन -8  अंतर्गत लोनी के ट्रोनिका सिटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। Ghaziabad News

जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-8 की प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि वीरवार को प्रवर्तन दल के साथ जोन-8 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना लोनी एवं ट्रोनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण पाया गया। जोकि राशिद अली गेट से निठोरा रोड, सबलूगढ़ी रोड, पावी रोड, घिटौरा रोड गाजियाबाद पर पूर्व में की गई प्लाटिंग, अवैध कालोनी के 04 साईट ऑफिस, सड़क, खड़ंजा, बाउण्ड्रीवाॅल को तत्काल ध्वस्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान प्रभारी प्रवर्तन जोऩ-8  के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और  सुपरवाईजर स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल एवं क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही। Ghaziabad News

जोन के सभी संबंधित अधिकारीयों को भी सख्त निर्देश जारी किए गए कि अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखें, भविष्य में कोई अवैध निर्माण क्षेत्र में दोबारा न होने पाए। प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विकास कर्ता विशेष ख्याल रखें कि जीडीए से विधिवत मानचित्र स्वीकृत कराने के बाद ही कोई निर्माण करें। अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए तैयार रहे। और आम जनमानस से भी अपील है कि ऐसे अवैध निर्माण में कोई भी संपत्ति की खरीदारी न करें। क्योकि खरीदार को भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:– नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन लगी नामांकन की झड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here