सोनिया से मिले गहलोत, राजस्थान कांग्रेस में सुलह के बढ़े आसार

CM Gehlot Sonia Gandhi sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एक दिन पहले हुई तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज हुई मुलाकात के बाद गहलोत तथा वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच जारी तनातनी में सुलह के आसार बढ़ गये हैं।

श्री गहलोत ने बृहस्पतिवार को यहां श्रीमती गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रख दी है जो निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा उसका सभी पालन करेंगे। गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल का फैसला भी आलाकमान पर छोड़ दिया है।

क्या है मामला:

गौरतलब है कि गहलोत तथा पायलट इस सप्ताह दिल्ली में हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लगातार बातचीत कर रहे हैं। गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं और इसमें अब पायलट के समर्थकों को पायलट के अनुसार जगह मिलने की उम्मीद है। गहलोत ने कल पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन से बातचीत की है। इस दौरान राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक नियुक्ति तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। पायलट ने भी कल वेणुगोपाल से मुलाकात की और कहा कि जिन कार्यकर्ताओं की वजह से राजस्थान में कांग्रेस मजबूत हुई है उन्हें सरकार में काम करने का मौका मिलना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।