संग्दिध परिस्थितियों में युवती की मौत

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

चिट्टे के नशे के कारण मौत होने जताया जा रहा अंदेशा

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) चिट्टे के कहर ने पंजाब के बड़ी गिनती लड़के ही नहीं लड़कियों को भी नशों की चपेट में ले लिया है। आए दिन नशों के कारण युवाओं की मौतें हो रही हैं। ताजा समाचार बठिंडा का है, जहां एक लड़की का शव बठिंडा-सिरसा रेलवे फाटक की रेलवे लाइन के पास से बरामद हुआ है। युवती की मौत कैसे और किस प्रकार हुई है। इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत भी नशे की ओवरडोज के कारण हुई है, चूकि मृतक युवती चिट्टे का नशा करने के आदि थी और उसकी दोनों बाजुओं पर टीके के कई निशान है। इतना ही नहीं मृतक युवती पर थाना कैनाल कॉलोनी में नशा तस्करी का भी मामला दर्ज था और कुछ दिन पहले ही वह जमानत लेकर जेल से बाहर आई थी।

यह भी पढ़ें:– कण्डेला में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन, सुनी समस्याएं

घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य विक्की कुमार, हरबंस सिंह, राजिंदर कुमार के अलावा थाना जीआरपी की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जीआरपी के एएसआई गुरपाल सिंह ने घटनास्थल का जांच की। वहीं युवती के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं था। प्रथम साक्ष्य में प्रतीत होता है लड़की की मृत्यु चिट्टे के इंजेक्शन की ओवरडोज के कारण हुई। सहारा टीम के आस-पास से निरीक्षण करवाने पर मृतक लड़की की शिनाख्त अमरपुरा बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई। पुलिस कार्रवाई बाद सहारा टीम ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद चलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।