Gold-Silver Price Today: त्यौहार हुए खत्म! सोना-चांदी की कीमतें भी हुई अपडेट

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली (एजेंसी)। सोमवार सुबह के वायदा कारोबार के मुकाबले बाद में सोने की कीमतें स्थिर रहीं। 24 कैरेट सोना 8057.3 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 7382.3 रुपये प्रति ग्राम है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमतों में -0.94% का परिवर्तन हुआ है और यही कीमतें पिछले महीने -3.57% की कमी के साथ कारोबार कर रही थी। आज यानी सोमवार को चांदी की कीमतें 100100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। Gold-Silver Price Today

दिल्ली में आज सोना

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज सोना 80573.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही कल 03 नवंबर 2024 को 80723.0 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और यही कीमतें पिछले सप्ताह 29अक्तूबर 2024 को 79963.0 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

दिल्ली में आज चांदी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज चांदी 100100.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। यही कल 03 नवंबर 2024 को 100000.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी और पिछले सप्ताह 29 अक्तूबर को 101000.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी। Gold-Silver Price Today

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा: 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी!