तीन दिन बाद सोने-चांदी की चमक बढ़ी

Delhi News
आपूर्ति की कमी के बीच देश में चांदी की चमक बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक स्तर पर गिरावट के बावजूद स्थानीय खुदरा जेवराती मांग निकलने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना तीन दिन की गिरावट से उबरता हुआ 60 रुपए की बढ़त में 30,510 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक मांग तेज होने से चांदी भी 100 रुपए उछलकर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.05 डॉलर फिसलकर 1,277.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर की गिरावट में 1,278.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर लुढ़ककर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर बिकी। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में हल्की गिरावट आयी है, लेकिन निवेशकों का ध्यान फेडरल रिजर्व के नए अध्यक्ष के चयन पर टिका है।

निवेशकों के सतर्कता बरतने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु दबाव में है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह फेड अध्यक्ष के चयन के निर्णय पर पहुंचने के बहुत करीब हैं और जल्द ही इस बाबत घोषणा कर दी जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।