किसानों के लिए खुशखबरी: 9 अगस्त तक किसानों के खाते में आएगी 9वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 27 जुलाई 2023 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की।

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 9वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 9 अगस्त को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने की तैयारी में है। आपको बता दें कि अगर आपने अब तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो देर न करो। अगर इसी हफ्ते आप रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे तो हो सकता है कि वेरिफिकेशन के बाद 9वीं किस्त का भी फायदा मिल जाएगा। इसका आॅफलाइन और आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन खुला है। पिछले दो महीने में ही खेती के लिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 21 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं।

घर पर बैठे करें ऐसे अप्लाई

प्रधानमंत्री किसान के पोर्टल पर जाइए। एक पेज खुलेगा जिसमें आपको फारर्मर कोआरएनईआरएस का विकल्प दिखेगा। उस पर न्यू फारर्मर रजिस्ट्रेशन मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिए। उसके बाद सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आप आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा। फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना होगा। इसके क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा। इस फार्म को पूरा भरें। इसमें सही-सही जानकारी भरें। इसमें बैंक अकाउंट की जानकारी भरते समय कोड ठीक से भरकर उसे सेव कर दें। फिर एक और पेज खुलेगा, जिसमें आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी। इसमें खसरा नंबर और खाता नंबर भरें और सेव कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।