जाखल में बहुत बड़ा हादसा, दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

Jakhal
Jakhal जाखल में बहुत बड़ा हादसा, दुकान में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

जाखल (तरसेम सिंह)। जाखल में आधी रात को टायरों की दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखे डेढ़- दो लाख रुपए के टायर और रिम जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जाखल के चंडीगढ़-बुढलाडा रोड पर टायरों की दुकान के ऊपर बने स्टोर में काफी मात्रा में साइकिल, बाइक के टायर व रिम रखे गए थे। रात करीब 12 बजे अचानक वहां आग लग गई।

राहगीरों ने दी दुकानदार को सूचना

दुकानदार यमन सिंगला ने बताया कि राहगीरों ने आग लगी देखकर उसे सूचित किया कि उसकी दुकान से लपटें निकल रही हैं। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को बुलाया। दमकल मौके पर पहुंची, तब तक आग पूरी तरह भड़क चुकी थी। आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। अंदर जाकर देखा तो करीब 60-70 बाइक के टायर व 200 के करीब साइकिल के टायर व रिम जलकर राख हो गए। से लगभग दुकानदार का 2 लाख का नुकसान हो गया। आज किस कारण से लगी अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा।