दिल्ली में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार से सरकार सतर्क

increasing speed of Corona in Delhi sachkahoon

दिल्ली में कोरोना के 4 हजार केस मिलने से हड़कंप

  • देश में कोरोना के 33750 नए केस

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,099 केस आए हैं, जो 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले हैं। 18 मई को 4482 केस आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय 10,986 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज एक मरीज की मौत हुई है। इस बीच दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार सतर्क हो गई है। उधर देश में पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 33750 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही 23 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। वहीं पांच राज्‍यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोरोना का साया पड़ गया है। निर्वाचन आयोग ने पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने को कहा है। आयोग ने राज्‍यों से कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

बिना मास्क मतदान नहीं

सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निश्चय भी किया है। सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग की ओर से जारी होने वाला कोविड प्रोटोकाल राजनीतिक दलों, मतदान कर्मचारियों और मतदाताओं पर समान रूप से लागू होगा। सूत्रों की मानें तो उल्लंघन करने वाले नेताओं पर कुछ पाबंदियां लग सकती हैं तो मतदान स्‍थल पर बिना मास्‍क के पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने से रोका भी जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।