कोरोना मृतकों की सही संख्या नहीं बता रही सरकार : राहुल

Rahul Gandhi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना टीके की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह कोरोना से मरने वाले लोगों का सही आंकड़ा नहीं दे रही है। गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार कोरोना से होने वाली मौत के वास्तविक आंकड़े को छुपा रही है।

इससे पहले उन्होंने टीके की कमी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ वैक्सीन है। देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुँचाने के लिए आप भी आवाज उठाइए- केंद्र सरकार को जगाए। श्रीमती वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘आज देश में प्रतिदिन औसतन19 लाख लोगों को वैक्सीन लग पा रही है। केंद्र सरकार की ढुलमुल वैक्सीन नीति ने वैक्सीन वितरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा, ‘भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त वैक्सीन की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या। वैक्सीन केन्द्रों पर ताले, एक देश, वैक्सीन के तीन दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत जनसंख्या का फुल वैक्सीनेशन, जिम्मेदारी त्याग का भार राज्यों पर डालना, दिशाहीन वैक्सीन नीति।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।