गेहूं की सरकारी खरीद ऑफलाइन शुरू हुई

Offline-purchase-of-wheat

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। तिलम संघ द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद आॅफलाइन आज वीरवार को धान मंडी से शुरू की गई आज प्रात: 11 बजे गेहूं की पहली ढेरी की खरीद धान मंडी की फर्म विकास ट्रेडिंग कंपनी से शुरू की गई। यह गेहूं की ढेरी गांव 1-यू साधुवाली के किसान जसपाल सिंह की थी। धानमंडी में प्रथम ढेरी लाने वाले किसान जसपाल सिंह को व्यापारियों द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए रखा गया है। धान मंडी में आज हुई गेहूं की प्रथम खरीद पर व्यापार मंडल अध्यक्ष परमात्मा सिंह, कच्ची आढ़त एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवेश छोड़ा, व्यापार मंडल सचिव चिमनलाल धूड़िया, वरिष्ठ व्यापारी विकास बजाज, ओमप्रकाश चुघ सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।