CET Exam : परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने और वापिस लाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई सरकार

Haryana Roadways
सांकेतिक फोटो

CET Exam : परीक्षार्थी के साथ परिवार का एक सदस्य भी कर सकता है फ्री सफर

  • हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 13 हजार 700 बसों का किया जाएगा प्रबंध

करनाल(सच कहूँ/विजय शर्मा)। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा 5 व 6 नवम्बर को होने वाली सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने और
वापिस लाने के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक परिवार के सदस्य को भी परीक्षा केन्द्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा। इस व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार करीब 13700 बसों का प्रबंध करेगी।

अपील: आमजन जरूरी कार्य होने पर ही करें यात्रा

परिवहन विभाग की लगभग सभी साधारण बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएगी। इसलिए जनसाधारण के लिए परिवहन सुविधा के लिए 5 व 6 नवम्बर 2022 को कम बसें ही उपलब्ध हो पाएगी। जन साधारण से अपील है कि किसी विशेष अथवा अति आवश्यक कार्य के लिए ही यात्रा के लिए निकले। नवदीप सिंह विर्क वीरवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की वीसी में बोल रहे थे।

11 लाख 36 हजार उम्मीदवारों के बैठने की संभावना

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सीईटी परीक्षा में लगभग 11 लाख 36 हजार उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे अथवा नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने व वापिस लाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी। जिला स्तर पर उपमंडल बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने व वापिस लाने की व्यवस्था जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा की जाएगी।

परीक्षा केन्द्रों तक आना और जाना रहेगा रोडवेज में रहेगा नि:शुल्क

परीक्षा केन्द्र में प्रात: कालीन सत्र के लिए प्रवेश का समय साढ़े 8 बजे और सायं के सत्र के लिए दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया है, इसलिए परिवहन राज्य द्वारा परीक्षार्थियों को प्रातकालीन सत्र के लिए सुबह 7 बजे और सायं कालीन सत्र के लिए दोपहर 12 बजे संबंधित परीक्षा केन्द्र के नजदीक बस अड्डे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार वापसी के लिए संबंधित नजदीकी बस अड्डे से प्रात कालीन सत्र की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक और सायंकालीन सत्र के लिए परीक्षार्थियों की वापसी के लिए सायं 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक बस उपलब्ध करवा दी जाएगी।

परीक्षार्थी बस डिपो पर जरूर करवाए सीट बुक

सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि 4 नवम्बर को सायं 5 बजे तक अपने नजदीक डिपो व सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाने हेतु अपनी सीट नम्बर सुरक्षित करें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा प्रदान करवाने वाली सरकारी संस्था है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।