दैवीय आपदा के तहत नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दे सरकार: बिजेंद्र सिंह

वर्षा, ओलावृष्टि से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन,नष्ट हुए गेंहू की पूली

  • मैदानी सर्वे कराकर, किसानों को नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देकर राहत दे सरकार

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसानों ने वर्षा, ओलावृष्टि से चौपट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। चौधरी बिजेंद्र सिंह ने ज्ञापन और गांव सेतली निवासी धर्मदत्त त्यागी ने संयुक्त रूप से नष्ट हुए गेंहूँ की पूली, विनय कुमार एसडीएम सदर को सौंपी।

यह भी पढ़ें:– Breaking News: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर को हुआ कैंसर

भाकियू अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि देश में असमय हुई वर्षा व ओलावृष्टि से किसान की फसल पूरी तरह से चौपट (क्षतिग्रस्त) हो गयी है। सरकार दैवीय आपदा ओर फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा देकर राहत प्रदान करे। कहा कि ओलावृष्टि और वर्षा से गेहूँ की फसल व सरसों की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। देश पहले से खाद्यान्न तेल व खाद्यान्न संकट के दौर से गुजर रहा है। जिसका कटु अनुभव सरकार को पूर्व वर्ष में गेहूँ के खरीद में हो चुका है। बदलता हुआ वातावरण आज फसलों पर पूरे देश में प्रभावी रूप से असर डाल रहा है। जिसका परिणाम फसल के उत्पादन के समय देखने को मिलता है। देश का किसान जहाँ एक तरफ फसल के वाजिब भाव की लड़ाई लड़ रहा है। वही दूसरी तरफ बदलता हुआ वातावरण उसके सामने चट्टान के तरह खड़ा हुआ है। जिसका परिणाम अब हुई वर्षा व ओलावृष्टि से देखने को मिला है।

आज के समय में किसान की आर्थिक स्थित पूर्व की स्थिति से भी बदतर हो चली है। उसके परिवार पर आज इस प्राकृतिक घटनाओं का पूर्ण रूप से असर पहुँचता है। प्राकृतिक घटनाओं का होना एक स्वभाविक रूप है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से होने वाली जनहानि व फसल हानि से देश को भी भारी नुकसान पहुँचता है। जिसका सीधा असर किसी न किसी रूप मे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।

मैदानी सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार: भाकियू

भाकियू जिला अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि जिले में जहाँ-जहाँ पर भी वर्षा व ओलावृष्टि से किसान पीड़ित हुआ है वहाँ के मैदानी सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देकर सरकार राहत देने का कार्य करें। उसकी भरपाई फसल बीमा योजना और देवी आपात फण्ड से शीघ्र देने की कृपा करें, नहीं तो दुःखी किसान बबार्द फसल को लेकर सड़कों पर आने को मजबूर होगा। इसलिए तत्काल राहत दी जाये।

एसडीएम सदर ने दिए मैदानी सर्वे कराने के आदेश

एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल वर्षा, ओलावृष्टि से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे कराने के आदेश जारी कर दिए है।किसान की फसल में 33 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर सरकार के जरिए राहत का प्रवधान है। सर्वे कराया जा रहा है।एसडीएम ने कहा कि सर्वे कराकर,शासनादेश के अनुसार किसानों को तत्काल राहत दे जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।