‘सरकार शरणार्थी कैंप लगाकर देगी नागरिकता, दम है तो रोक लेना’

Anil Vij

गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के सीएम को दी चुनौती (Anil Vij)

चंडीगढ़/अंबाला (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर (Anil Vij) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को नसीहत दे डाली। विज ने कैप्टन पर तंज कसते हुए कहा कि कैप्टन अमरिदंर शर्म करो मैं तुम्हें राष्ट्रवादी सिख मानता था, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सोनिया गाँधी के कहने पर शरणार्थियों की जिंदगी को नर्क बनाना चाहते हैं। गृह मंत्री बनने के बाद विज पहली बार अंबाला शहर पहुंचे थे। जहां उनका तलवार भेंट कर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

  • विज ने मंच से विरोधियों को चुनौती भी दे डाली कि सरकार शरणार्थियों को कैंप लगाकर नागरिकता देगी ।
  •  अगर किसी में हिम्मत है तो वो रोक कर दिखा दे।
  • विज ने देश के मुसलमानों से भी अपील की कि मुस्लिम अपने समझदार लोगों को कानून पढ़वाएं ।
  •  बताएं कि नागरिकता संशोधन कानून में क्या गलत है।
  • विज ने इस मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा है।
  •  कांग्रेस सुबह घर से निकलती ही इसी एजेंडे के साथ है कि आज कहाँ आग लगानी है।

पुलिस सबसे बिगड़ा हुआ महकमा

  • विज ने हरियाणा पुलिस विभाग को बिगड़ा हुआ विभाग करार दिया।
  • उन्होंने कहा कि इस विभाग में बहुत सुधार करने की जरूरत है।

-विज ने कहा कि वो पुलिस की ऐसी छवि बना देंगे कि अपराध के बारे में सोचने पर ही अपराधी की रूह काँप जाएगी। वहीं नगर निगमों से सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर भी कहा कि वो निगम में भी ऐसा सुधार कर देंगे कि ये लोग 1 पैसे का भी हेर-फेर नहीं करेंगे।

अंबाला में बनेगा टीबी अस्पताल

  • विज से अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने शहर के टीबी अस्पाताल की तस्वीर और तकदीर बदलने की अपील की।
  • जिस पर उन्होंने मौके पर ही ऐलान किया कि वो टीबी अस्पताल की सबसे बेहतर और सुविधाओं से लैस बनाकर देंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।