रानियां रोड़ पर धंसी सड़क का गोविंद कांडा ने लिया संज्ञान

कहा- हादसे को गंभीरता से लें अधिकारी, जल्द करवाएं मरम्मत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रानियां रोड पर संत रविदास चौक के समीप 25 साल पुरानी सीवर लाइन धंसने पर भाजपा नेता गोविंद कांडा मौके पर पहुंचे और पीडब्ल्यूडी और जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले को पूरी गंभीरता से लें, उनकी जरा सी लापरवाही लोगों की जान पर बन सकती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूरी सड़क की ड्रिलिंग करवाई जाए इसके बाद ही सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि आगे चलकर फिर ऐसा कोई हादसा न हो सके।

यह भी पढ़ें:– हेरोइन सप्लायर किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को रानियां रोड पर संत रविदास चौक के पास पेट्रोल पंप के सामने एक ट्राला धंस गया था। 25 साल पहले डाली गई सीवर लाइन धंसने से यह हादसा हुआ। मौके पर करीब 30 फुट गहरी खाई सी बन गई। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए एक ओर का रास्ता पूरी से बंद कर दिया था।

सड़क बनाने का टेंडर पास

पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सीवर लाइन की मरम्मत के बाद ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि आगे जहां पर सीवर लाइन की मरम्मत का काम जारी है, वहां पर सड़क बनाने के लिए टेंडर हो चुका है।

सीवरेज पाइप लाइन के मरम्मत कार्य में जुटी टीमें

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सिरसा शहर में रानियां चुंगी के पास जो सीवरेज पाइप लाइन टूटी है, उसकी मरम्मत जल्द कर दी जाएगी। इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए जा चुके हैं और विभाग की टीमे मौके पर पहुंच कर जरूरी प्रबंध व मरम्मत कार्य में जुट गई हैं। कार्यकारी अभियंता भानू प्रकाश ने बताया कि यह पाइप लाइन 1800 एमएम साइज में करीब 23 साल पहले बिछाई गई थी। इस सीवरेज पाइप लाइन के पास सड़क पर बैरीकैटिंग कर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। इसकी खुदाई के बाद वास्तविक स्थिति का पता लगेगा और करीब एक सप्ताह के अंदर इसे ठीक कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।