सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। बच्चे के जीवन में उसके दादा-दादी व नाना-नानी का विशेष महत्व होता है। इन्हीं को समर्पित शुक्रवार को सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल (St. MSG Glorious International School) में (गाला टाइम विद ग्रैंडपेरेंट्स) दादा दादी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लेवल-1, 2, 3 के विद्यार्थियों ने दादा-दादी व नाना-नानी के महत्व को दर्शाते हुए नाटक और दादी अम्मा दादी अम्मा, इतनी-सी हंसी इतनी-सी खुशी गीतों के माध्यम से अपने अन्तभार्वों को अभिव्यक्त करके उनके प्रति विशेष सम्मान के भाव बड़े ही मनमोहक अंदाज़ में प्रकट किए। Sirsa News
कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्या संदीप कौर गिल ने बच्चों के दादा दादी के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर लेवल के सभी विद्यार्थियों ने नृत्य नाटक और गीत, कविताओं के माध्यम से दादा-दादी और नाना-नानी का जीवन में महत्व बताया। बच्चों ने अपने दादा दादी के साथ नाचे, गीत गाए। सभी ने अनेक तरह की गेम खेली, जिसमें सभी अभिभावकों ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया।
दादा दादी ने बच्चो के व्यवहार में आए परिवर्तन पर दुख व्यक्त किया
कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों के दादा दादी ने आज के समय में बदलाव के साथ बच्चो के व्यवहार में आए परिवर्तन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि माता- पिता से अधिक समय दादा दादी ही बच्चों के साथ रहते हैं।जिसके कारण उनमें अच्छे संस्कार बने रहते हैं। लेकिन समय के साथ आज रिश्तों में दूरियां बन गई हैं, जो सही नहीं है। सभी बच्चों को अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए और बुढ़ापे में उनका सहारा बनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या संदीप कौर गिल ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और अपने दादा दादी द्वारा दिए गए संस्कारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। सभी प्रतिभागी दादा दादी और नाना नानी को अपने क़ीमती समय में से समय निकाल कर आने और बच्चों के प्रति निभाए गए उत्तरदायित्वों के लिए धन्यवाद स्वरुप उपहार देकर विदा किया गया। Sirsa News
School Holiday : बच्चों की हुई मौज, छुट्टी का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल!