यूनानी सितसिपास बने सबसे युवा चैम्पियन

Greek sitipas became youngest champion

खिताबी मुकाबले में थिएम को दी शिकस्त, विश्व के नंबर वन खिलाड़ी नडाल को भी दी थी मात

लंदन (एजेंसी)। छठी वरीय यूनान के स्तेफानोस सितिसपास ने करियर के सबसे बड़े मुकाबले में आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को पराजित कर वर्ष के अंतिम और सबसे प्रतिष्ठित एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा चैंपियन भी बन गए हैं। यूनानी खिलाड़ी ने लंदन के ओ2 एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय थिएम को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7 (6), 6-2, 7-6 (4) से हराया।

दिलचस्प है कि 12 महीने के अंतराल में सितसिपास ने 2018 नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स चैंपियन बनने से लेकर एटीपी फाइनल्स के खिताब तक अपनी पहुंच बना ली जहां अब तक दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी और 19 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल भी नहीं पहुंच पाए हैं। यह लगातार चौथा सत्र है जिसमें पहली बार क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी ने ही खिताब पर कब्जा जमाया हो।

वर्ष 2016 में एंडी मुर्रे, वर्ष 2017 में ग्रेगोर दिमित्रोव और 2018 में एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने पहली बार क्वालीफाई करने के साथ ही एटीपी में खिताब जीत लिया था। टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब लगातार पदार्पण खिलाड़ियों ने खिताब जीते हैं। वर्ष 1988-1991 के बीच बोरिस बेकर ने वर्ष 1988, स्टीफान एडबर्ग ने 1989, आंद्रे अगासी ने 1990 और पीट सम्प्रास ने 1991 में लगातार खिताब जीते।

सहजता के साथ खेलना बहुत बड़ी बात: सितसिपास

टूर्नामेंट में पहली बार क्वालीफाई करने वाले सितसिपास ने अपने स्वप्निल खिताबी सफर को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने दूसरे सेट में कैसे इतना अच्छा खेला। मुझे लगता है कि मैं आराम से खेल रहा था और मैं कुछ भी नहीं सोच रहा था जिससे मैं आराम से दो बार थिएम की सर्विस ब्रेक कर पाया। मैंने शानदार खेला।

  • यूनानी खिलाड़ी ने कहा, ‘इतने बड़े टूर्नामेंट में पहली बार इस सहजता के साथ खेलना बहुत बड़ी बात है।
  • शुरुआती सेट में मेरी सर्विस ब्रेक हुई और पहले मैं खेल नहीं पा रहा था लेकिन फिर टाईब्रेक में मैच गया और मैंने अपने बढ़िया खेल से फिर टाईब्रेक और मैच अपने नाम कर लिया।
  • उन्होंने कहा, ‘यहां दर्शकों का बहुत समर्थन रहा और इस तरह के समर्थकों का मौजूद रहना बहुत मददगार रहा।
  • उनसे मुझे बहुत ऊर्जा मिली। उनसे मुझे यह आत्मविश्वास मिला कि मैं कुछ भी हासिल कर सकता हूं।
  • मैं अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।