Grenade Attack: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, कई लोग घायल

Srinagar News
Srinagar News: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, कई लोग घायल

श्रीनगर (एजेंसी)। Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को संडे मार्केट स्थित टीआरसी के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक हमले में 12 से अधिक नागरिक घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और आतंकियों की तलाशी के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। Srinagar News

यह भी पढ़ें:– Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर गिरकर 684.8 अरब डॉलर पर