हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लाया दुल्हा

Groom brought bride by helicopter

पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए लिया फैसला

  • हरियाणा के कवि पं. दुनीचंद शर्मा का पोता है श्याम सुंदर

सच कहूँ/संदीप सिंहमार आदमपुर/हिसार। शादी लोगों के जीवन का सबसे अहम् लम्हा माना जाता है। शादी को यादगार बनाने के लिए हर व्यक्ति तरह-तरह के इंतजाम करता है। कोई दुल्हन को लाने के लिए महंगी से महंगी लग्जरी गाड़ी का उपयोग करते हैं, जिससे उनकी शादी जीवन संगिनी और लोगों को जीवन भर याद रहे तो कोई कुछ करता है।

ऐसी ही एक बारात आदमपुर के गांव बगला में देखने को मिली। जहां दूल्हा अपनी जीवन संगिनी के साथ सात फेरे लेने के बाद हेलीकॉप्टर से अपने संग लेकर आया। गांव बगला निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो ओमप्रकाश शर्मा के बेटे श्यामसुंदर शर्मा का रिश्ता भिवानी के गांव रिवासा निवासी सत्यनारायण की बेटी मीनू के साथ इस साल 15 जनवरी को तय हुआ था।

पिता ओमप्रकाश शर्मा की इच्छा थी कि बेटा हेलीकॉप्टर में दुल्हनिया को घर लेकर आए। पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए चार बहनों के भाई श्याम सुंदर शर्मा ने गुड़गांव की एक कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक करवाया। गांव बगला से उड़ान भरने के लिए बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी ली गई और कोरोना काल को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए। लेंडिग के लिए गांव बगला में पंचायत की जमीन पर हेली पैड बनाया गया।

बगला निवासी दूल्हा श्यामसुंदर अपनी दुल्हन मीनू को लेकर पहुंचा तो पहले हेलीकॉप्टर ने गांव में आसमान पर चक्कर लगाए। दोनों को देखने के लिए भारी भीड़ भी जुट गई, क्योंकि गांव में यह इस प्रकार की ऐसी पहली शादी थी। इस मौके पर ओमप्रकाश कानूनगो, अर्जुन, सुनीता, वरुण दत्त, उषा, तरुण, सीमा, संदीप शर्मा, ज्योति, सीमा, गोविंद शेरपुरा, महावीर, ईश्वर, रवि, विजय शर्मा, सीताराम आदि मौजूद रहे। बता दें कि दुल्हे श्यामसुंदर शर्मा के दादा गांव बगला निवासी स्व. पं.दुनीचंद शर्मा भी अपनी कविताओं व अभिनय के कारण पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।