मंत्री समूह केन्द्रीय मंत्रियों से ऑक्सीजन आपूर्ति का कोटा बढ़ाने की मांग करेगा: गहलोत

Group of Ministers will demand to increase the oxygen supply quota from Union Ministers Gehlot

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के तीन वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों का एक समूह राज्य को वैश्विक महामारी कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन परिवहन करने के लिए टैंकर, दवाइयों सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों से मांग करेगा। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि राज्य का मंत्री समूह केन्द्रीय मंत्रियों के समक्ष इस बात को तार्किक ढंग से रखेगा कि राजस्थान को मेडिकल ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर आदि आवश्यकताओं के निर्धारित कोटे की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इस कारण प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज में बहुत अधिक परेशानी आ रही है। समूह में शामिल स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा एवं ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला इसके लिए आज दिल्ली रवाना हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।