गुजरात: चीख पुकार, डूबते लोग, चारों तरफ चीत्कार और अपनों को तलाशती आंखें…15 घंटे से रेस्क्यू जारी

bridge collapse

मोरबी (एजेंसी)। गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन (bridge collapse) क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 141 लोगों की मौत हो गयी है तथा सात अन्य घायल हुए हैं। जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह तक 141 हो गयी है, जबकि सात अन्य घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी भी नदी में लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मच्छू नदी पर बना झूलता पुल कल शाम अचानक टूट गया, जिसके कारण कई लोग नदी में गिर गए। पुल पर आये अधिकतर लोग छठ पूजा के लिए आये थे। वहीं गुजरात के मोरबी शहर में हादसे के बाद से ही प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का ऐलान हुआ है।

यह भी पढ़े:- जानें, वर्ष 2000 के बाद भारत में बड़े पुल हादसे

मोरबी में पुल टूटने के हादसे पर मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में 141 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट करके कहा कि मोदी ने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। मोदी ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बचाव दल तत्काल तैनात करने को कहा है और मोदी ने मोरबी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की सहायता तथा घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

गुजरात में पुल गिरने की घटना की हो जांच: गहलोत

गुजरात में पुल गिरने की घटना की हो जांच-गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की गुजरात सरकार को जांच करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके। हलोत ने रविवार रात सिरोही में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना बहुत दुखद एवं बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करना चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल किन परिस्थितियों एवं कैसे गिर गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच हो ताकि दोषियों को सजा हो। उन्होंने कहा कि पहले घायलों की परवाह करे और उनको बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए एवं मृतकों के परिजनों को संबल एवं दिलासा दिलाये जाने का काम होना चाहिए।

यह भी पढ़े:- फिलीपींस में तूफान, 98 लोगों की मौत

ममता ने गुजरात हादसे पर जताया शोक | bridge collapse

ममता ने गुजरात हादसे पर जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा, “ मैं गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।  उन्होंने कहा, “ मृतकों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करती हूं।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।