गुरअंश इन्सां ने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में दर्ज करवाया नाम

India Book of Records

महज 30 सेकेंड में 25 सिक्कों का बनाया एक टावर

  • शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में चौथी कक्षा का है छात्र

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के कक्षा चौथी के होनहार छात्र गुरअंश इन्सां ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस छात्र ने महज 30 सेकेंड में 25 सिक्कों का एक टावर बनाकर अपना नाम ‘इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्डस’ में दर्ज करवाकर अपने माता-पिता, स्कूल व देश का नाम रोशन किया है। मात्र 8 वर्ष 11 महीने की उम्र में गुरअंश इन्सां ने यह कारनामा कर दिखाया, जो कि सभी को आश्चर्यचकित करने वाला रहा। गुरअंश इन्सां की इस सफलता पर उसे ‘इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्डस’ की ओर से मैडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने इस प्रतिभाशाली व होनहार छात्र गुरअंश इन्सां को समस्त स्टाफ की तरफ से हार्दिक बधाई दी तथा उसे मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यार्थी गुरअंश इन्सां ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद की बदौलत ही संभव हो पाया है। पूज्य गुरु जी से अरदास है कि वे यूँ ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें व अपना पावन आशीर्वाद हम पर हमेशा बनाए रखें।

गुरुअंश में कुछ नया करने का सवार रहता है जुनूनू: रविन्द्र कुमार

इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरअंश के पिता रविन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चे को खेल गतिविधियों और दिमागी कसरत के लिए कुछ न कुछ करवाने का उत्साह और बच्चे का शौंक यह रिकॉर्ड बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरअंश स्कूल द्वारा करवाई जा रही हर तरह की गतिविधियों में हमेशा से ही हिस्सा लेता रहता है। इतना ही नहीं उसमें हमेशा से ही कुछ नया करने का जुनूनू सवार रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।