चीमा का गुरदेव इन्सां बना शरीरदानी

Gurdev Insan, Body Donate, Welfare Work, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim

मानवता भलाई के लिए किए नेत्रदान | Welfare Work

बरनाला (जसवीर सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाआें पर चलते हुए गांव चीमा निवासी डेरा श्रद्धालु परिवार ने मानवता की भलाई हित (Welfare Work) अपने बुजुर्ग पिता की मौत उपरांत उनका मृतक शरीर और आंखें दान की। इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक महल कलां के भंगीदास हजूरा सिंह इन्सां वजीदके ने बताया कि ब्लाक के अतर्गत आते गांव चीमा के गुरदेव सिंह इन्सां (90) पुत्र भूरा सिंह का बीते दिन देहांत हो गया था।

इस उपरांत परिवार ने सहमति जताते हुए उनकी मृतक देह और आंखें मानवता भलाई हित दान करने का फैसला लिया, जिसके चलते गुरदेव सिंह इन्सां की दोनों आंखें सुरक्षित उत्सर्जित करवाकर पूजनीय माता करतार कौर नेत्र अस्पताल सरसा को दान की गई।

पुत्रवधुओं और पौत्रियों ने दिया अर्थी को कंधा | Welfare Work

इस उपरांत उनकी मृतक देह को फूलों के साथ सजी गाड़ी में रख कर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में ‘नेत्रदानी और शरीरदानी, गुरदेव सिंह इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाते हुए मेडिकल रिसर्च के लिए आदेश अस्पताल गांव मौड़ी (अम्बाला) को दान किया गया। गुरदेव सिंह इन्सां ने ब्लाक महल कलां में 31वें और गांव चीमा में पहले शरीरदानी होने का गौरव प्राप्त किया है।

रणजीत कौर और हरपाल कौर (पुत्रवधू), मोना कौर, मनजिन्दर कौर, बेअंत कौर, वीरांबंती कौर, मनजीत कौर और वीरपाल कौर (पौत्रियों) ने डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाई मुहिम’बेटा-बेटी एक समान’ के तहत गुरदेव सिंह इन्सां की अर्थी को कंधा दिया।

इस मौके ब्लॉक बरनाला /धनौला के भंगीदास हरदीप सिंह इन्सां, नाथ सिंह इन्सां, मलकीत इन्सां चीमा, डॉ. स्वर्णसिंह, जसवीर जोधपुर, मोदन पक्खों , कुलदीप काला, भंगीदास गुरचरन बरनाला, भंगीदास धर्मपाल इन्सां, गुरदेव इन्सां और बिक्कर इन्सां नाईवाला, अजमेर इन्सां यूएसए, सुरिन्दर जौड़ा, नछत्तर सिंह मणकू, भोला इन्सां, शिकंदर वजीदके, विजय बीहला, दर्शन चौपड़ा आदि के अलावा रिश्तेदार, स्नेही और साध-संगत बड़ी संख्या उपस्थित थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।