30वीं हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: गुरजीत इन्सां ने जीते 3 सिलवर पदक

Gurjeet Insan won 3 silver medals

सच कहूँ/सुनील कुमार खारियां। हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित हुई 30वीं हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ढाणी लहरांवाली निवासी डा. गुरजीत सिंह इन्सां ने 3 सिल्वर पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। गुरजीत इन्सां ने 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में लंबी कूद, ट्रिपल जम्प व हाई जम्प में भाग लिया। उनकी शानदार उपलब्धि पर ब्लॉक रामपुर थेड़ी-चक्कां की कमेटी व ग्राम पंचायत के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गुरजीत इन्सां की माता चरण कौर इन्सां ने बताया कि पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27-28 फरवरी को हुई 30वीं हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गुरजीत इन्सां ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए 3 सिल्वर पदक अपने नाम किए है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018-19 में हिसार के महावीर स्टेडियम में आयोजित चैम्पियनशिप में एक गोल्ड व दो सिलवर, आंध्राप्रदेश के नागाजुर्ना विश्वविद्यालल गुंटर में हुई नेशनल प्रतियोगिता में 5वां स्थान व वर्ष 2019-20 में सरसा के गांव जीवन नगर स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक गोल्ड व दो सिलवर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय

सच कहूँ से विशेष बातचीत में पदक विजेता डॉ. गुरजीत सिंह इन्सां ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व अपनी माता चरण कौर इन्सां को दिया। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की बताई तकनीकों को अपनाकर अब तक तीन हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो गोल्ड व 7 सिल्वर मेडल जीत चुका हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।