सावधान! कहीं हो ना जाना शिकार, शातिर महिला का देखकर किरदार

Jagraon News

गुरुग्राम (संजय मेहरा)। हरियाणा में गुरुग्राम पुलिस ने एक ‘हनी ट्रैप’ मामले में (Gurugram Crime) एक कारोबारी को 60 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में एक महिला, उसके पति और एक और साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता ने बताया था कि पिंकी नामक आरोपी ने उसे यह कहानी बताकर फंसाया था कि वह पति से अलग रहती है और नौकरी की तलाश में है।

बाद में पिंकी ने कारोबारी को अपने घर पर बुलाया (Gurugram Crime) और शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। आरोप है कि इस दौरान पिंकी ने शिकायतकर्ता को निर्वस्त्र कर एक वीडियो बनाया और बाद में इस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू किया। शिकायतकर्ता के अनुसार पिंकी ने अपने दो साथियों (जिनमें एक उसका पति तरुण था) के साथ मिलकर उससे कार, फर्नीचर, टीवी, फ्रिज, डबल बेड, किचन का सामान और ज्वेलरी ऐंठ ली। शिकायतकर्ता के अनुसार लगभग 60 लाख रुपये का सामान ऐंठने के बाद जब उससे 30 लाख रुपये मांगे गये तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तरुण और पृथ्वीपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।