गुरुग्राम पुलिस ने ढूंढे 42 लाख रुपये कीमत के गुम हुए 210 मोबाइल

Gurugram Police

पुलिस आयुक्त पूर्व विरेंद्र विज ने मालिकों को सौंपे मोबाइल

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की पुलिस ने तकनीकी सहायता से गुम हुए 210 मोबाइल की तलाश करके उनके असल मालिकों को सौंपे हैं। इन 210 मोबाइल की कीमत 42 लाख रुपये है। शुक्रवार को तलाश किए गए ये मोबाइल पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेंद्र विज ने उनके असल मालिकों को सौंपे। गुरुग्राम में मोबाइल फोन गुम होने की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस उनकी तलाश के लिए तकनीकी सहायता से काम करना शुरू कर देती है। आज के समय में हर व्यक्ति के मोबाइल में उनका निजी डाटा, जानकारियों, बैंकिंग समेत तमाम डिजिटल काम होता है। ऐसे में अगर वह मोबाइल कहीं गुम हो जाएगा तो संबंधित व्यक्ति के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है।

Gurugram Police

ऐसे में गुरुग्राम पुलिस गुम हुए मोबाइल की तलाश को भी पूरी गंभीरता से लेती है। पिछले काफी समय से कई दौर में अनेकों गुम हुए मोबाइल तलाश करके असल मालिकों को सौंपे गए है। पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेंद्र विज ने आमजन से यह अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस मोबाइल फोन मिलता है तो उसे नजदीकी थाना में जमा करा दें। अपने पास रखकर कानून के विरुद्ध न जाएं और कानूनी झंझट में ना पड़ें।

उन्होंने बताया कि लोगों से प्राप्त हुई मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट्स में से साईबर सेल पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा गुम हुए 210 मोबाईल फोन को तलाश लिया गया। शुक्रवार को असल मालिकों को बुलाकर पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने उन्हें तलाशे गए मोबाइल सौंपे। पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 210 मोबाइल फोन के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे। सभी ने गुरुग्राम पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की और धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।