Rain: आसमां से फिर बरसती आफत

Hail and rain

नारनौल के कई गांवों में ओलावृष्टि और बारिश से फसलें खराब

(Hail and rain)

नारनौल (सूरज कुमार/सच कहूँ)। क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को तेज बारिश के साथ ओलावृषिट से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही जिले के तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं कई जगहों पर जल जमाव होने व कीचड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। तेज बारिश के साथ क्षेत्र में हुई जबरदस्त ओलावृष्टि से किसानों को फसलों में भारी नुकसान हुआ है। (Hail and rain) ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों के साथ-साथ सब्जी की फसलों में भी काफी नुकसान हुआ है।

ओलावृष्टि व तेज बारिश से किसानों की फसल बुरी तरह से बिछ गई है। जिससे किसानों की चिंता ओर भी बढ़ गई है और उनको काफी नुकसान होने की आशंका है। दरअसल दोपहर बाद अचानक आसमान में काली घटा छा गई और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। निजामपुर ब्लाक के कुछ गावों में तो ओले पड़ने से किसानों की फसल तबाह हो गई।

  • बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं व सरसों के साथ-साथ सब्जियों में भी भारी नुकसान हुआ है।
  • किसानों को भारी नुकसान होने से उनकी चिंता बढ़ गई है।
  • गांव दनचौली, धानौता, रामबास, टीबा बसई, ईलाखर व किशनपुरा आदि गांवों में ओलों के कारण सफेद परत बिछ गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।