हरपाल कौर इन्सां गांव की 9वीं और ब्लॉक की 138वीं शरीरदानी बनी

Body Donor sachkahoon

सच कहूँ/सुरिन्द्र मित्तल, तपा। ब्लॉक तपा/भदौड़ के गाँव असपाल कलां निवासी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु परिवार ने अपने महिला पारिवारिक मैंबर का मृतक शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया। जिसे परिवार, रिश्तेदारों और साध-संगत ने नम आँखों के साथ रवाना किया। परिवार के इस कार्य की गाँव की पंचायत सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भरपूर प्रशंसा की गई। परिवार के मुखिया मास्टर नछत्तर सिंह इंसा ने बताया कि उनकी पत्नी हरपाल कौर इन्सां (Body Donor) अपनी स्वासों रुपी पूँजी पूरी करके आज कुल मालिक के चरणों में जा विराजे हैं।

जिन्होंने डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कामों के अंतर्गत जीते-जी ही अपनी मौत के बाद अपने मृतक शरीर को मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने के फार्म भरे हुए थे। जिसके अंतर्गत उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी मृतक देह मैडीकल खोजों के लिए दान की गई है और हरपाल कौर इन्सां द्वारा अपने मुर्शिदेकामिल के साथ किए गए वायदों को उनके परिवार द्वारा निभाया गया है। उन्होंने बताया कि हरपाल कौर इन्सां की मृतक देह को डॉक्टर बीआर अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ स्टेट मेडिकल विज्ञान, मोहाली को दान किया गया है।

इससे पहले हरपाल कौर की मृतक देह को फूलों के साथ सजाई गई एंबुलेंस द्वारा समूचे नगर में हरपाल कौर इन्सां अमर रहे, सच्चे सौदे की सोच पर, पहरा देंगे ठोक कर के नारों की गूँज में परिवार और रिश्तेदार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों, ब्लॉक के जिम्मेवारों, गाँव की साध-संगत के नेतृत्व में पूरे नगर में घुमाया गया। इस मौके पर भंगीदास हरदेव इन्सां, ब्लॉक भंगीदास अशोक इन्सां, 25 मैंबर बसंत राम इन्सां, राकेश बबली इन्सां, राजिन्दर इन्सां, महेन्दर सिंह इन्सां, सुखविन्दर भोला इन्सां, बलदेव सिंह इन्सां, लाभ सिंह इन्सां और बड़ी संख्या गाँववासी उपस्थित रहे।

ब्लॉक भंगीदास अशोक कुमार इन्सां मुताबिक हरपाल कौर इन्सां ने गाँव के 9वें और ब्लॉक तपा/भदौड़ के 138वें शरीरदानी होने का गौरव कमाया है। जिस की गाँव और इलाके अंदर भी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी सबंधित परिवार हर भलाई कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।

मानवता भलाई में डेरा प्रेमियों का कीमती योगदान

सरपंच असपाल कलाँ प्रितपाल सिंह, पंच मनजीत कलेर, पूर्व सरपंच मिट्ठू सिंह और बिक्कर सिंह आदि ने कहा कि मानवता भलाई में डेरा सच्चा सौदा सरसा के श्रद्धालुओं का कीमती योगदान है। जिसकी मिसाल आज उन के गाँव डेरा श्रद्धालु परिवार की तरफ से अपनी धर्मपत्नी की मृतक देह को दान (Body Donor) किए जाने से प्रत्यक्ष मिलती है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा किए जा रहे भलाई कामों की भी विशेष के तौर पर प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।