हरियाणा में बढ़े रोजगार, 28 हजार करोड़ का हुआ निवेश: दुष्यंत चौटाला

  • उपमुख्यमंत्री बोले, खरखोदा में 900 एकड़ भूमि में मारूती लगा रही संयंत्र

  • हतक में 500 एकड़ में फुटवेयर पार्क होगा प्रस्तावित

रोहतक (नवीन मलिक)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों 28 हजार करोड़ का निवेश हुआ है तथा विभिन्न कम्पनियां प्रदेश में अपने संयंत्र स्थापित कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर उपलब्ध होंगे। उपमुख्यमंत्री रविवार को जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बैठक में 15 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 9 शिकायतों का सुनवाई के उपरांत निपटारा कर दिया गया तथा 4 शिकायतों के संदर्भ में समिति गठित करने के निर्देश दिये गए। बाद में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। सोनीपत के खरखोदा में मारूती कम्पनी द्वारा सुजुकी के साथ मिलकर 900 एकड़ में प्लांट लगाया जा रहा है। इस संयंत्र में लगभग 13 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में एडवोकेट ने की आत्महत्या

रोहतक आईएमटी में 500 एकड़ भूमि में फुटवेयर पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मानेसर में फ्लीपकार्ड कम्पनी द्वारा अपना संयंत्र लगाया जा रहा है, जिसमें 5 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी प्रकार मेवात के नूंह में सबसे बड़ी बैटरी कम्पनी द्वारा प्लांट लगाया जा रहा है। रोहतक में कोका कोला द्वारा दूसरा संयंत्र स्थापित करना प्रस्तावित है। पानीपत में ग्रीस पेंट कम्पनी द्वारा भी संयंत्र विचाराधीन है।

एक हजार गज की खुली जगह की रजिस्टरी पर पाबंदी

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा एक हजार गज की खुली जगह की रजिस्टरी पर पाबंदी लगा दी गई है। अब एक एकड़ से कम खुली जगह की रजिस्ट्री नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका द्वारा सम्पत्ति आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाई गई है तथा 42 नगर निकायों द्वारा सम्पत्ति आईडी दी जा चुकी है। राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा व जजपा के गठबंधन की प्रदेश सरकार सफलतापूर्वक कार्य कर रही है तथा जनहित के कार्यों पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।