Haryana Election 2024: हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा की जीत को लेकर कही क्या कमाल की बात!

Rohtak News
Haryana Election 2024: हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा की जीत को लेकर कही क्या कमाल की बात!

Haryana Assembly Election 2024: जयपुर/रोहतक (सच कहूं न्यूज)। हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियाँ, उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रोहतक में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातl कार्यक्रम को सुना। सतीश पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच जोड़ने की है, विकास के जरिये भारत को आगे बढ़ाने की सोच है नरेंद्र मोदी की। मोदी ने देश को सड़कों से जोड़ा,देश को नदियों से जोड़ा, बुनियादी विकास से लेकर भावनात्मक तौर पर जोड़ने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। मोदी सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दिया है, जिससे बड़े स्तर पर देशभर में रोजगार को बढ़ावा मिला है और भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में विकास के मार्ग खोले हैं, सभी क्षेत्र में देश की तरक्की के रास्ते खोले, युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची नौकरी दी। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार की चर्चा सड़कों पर होती थी, लेकिन 10 वर्षों में भाजपा ने एक पारदर्शी सरकार दी है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ भी हरियाणा की जनता को मिला है। जिस प्रकार से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भ्रम फैलाने की कोशिश की और आज वह स्थिति साफ हो गई है, जनता कांग्रेस के झूठ को पहचान चुकी है,हरियाणा की जनता देश के मिजाज से मेल खाती है। केंद्र में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में भी उसकी सरकार बनती है, ऐसे में यहां की जनता भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

Indian Railways: रेलवे चला रहा त्यौहारों पर 56 स्पेशल ट्रेन! अब यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा भीड़ में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here