विज बने पाॅवरफुल, वित्‍त CM के पास, जानिये किसको मिला कौन सा विभाग

Haryana Cabinet

भाजपा-जजपा सरकार में 10 नए मंत्रियों को शामिल | Haryana Cabinet

चंडीगढ़ एजेंसी ।  भाजपा-जजपा सरकार में 10 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। कैबिनेट के विस्‍तार (Haryana Cabinet) के बाद अनिल विज बेहद पावरफुल मंत्री के रूप में उभरे हैं। दूेर शाम सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इसमें विज को गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय और स्‍वास्‍थ्‍य सहित सात विभाग दिए गए हैं। गृह विभाग पिछली सरकार में मुख्‍यमंत्री मनेाहरलाल ने अपने पास ही रखा था। कंवरपाल गुर्जर को शिक्षा, पर्यटन व संसदीय कार्य सहित पांच विभाग दिए गए हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अपने पास वित्‍त सहित सात विभाग रखे हैं।

उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के पास 10 विभागों का कार्यभार है। विज को गृह, स्‍थानीय निकाय और स्‍वास्‍थ्‍य सहित पांच महत्‍वपूर्ण विभाग मिले, जेपी दलाल को कृषि विभाग है। शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए। बता दें कि मंत्रिमंडल में आज छह कैबिनेट और चार राज्‍यमंत्री शामिल किए गए। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को परिवहन सहित चार विभाग सौंपे गए हैं। कैबिनेट मंत्री बने निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को बिजली और जेल जैसे महत्‍वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं।

कंवरपाल गुर्जर शिक्षामंत्री, रणजीत सिंह चौटाला बिजली मंत्री और मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री बने

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल (जेपी दलाल) को कृषि और किसान कल्‍याण सहित चार विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. बनवारीलाल को सहकारिता और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्‍याण विभाग का दायित्‍व सौंपा गया है। डॉ. बनवारीलाल पिछली सरकार में राज्‍यमंत्री थे।राज्‍यमंत्रियों में ओमप्रकाश यादव को सामाजिक न्‍याय व सशक्‍तीकरण और सैनिक व अर्द्ध सैनिक कल्‍याण विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है। राज्‍यमंत्री कमलेश ढांडा को महिला एवं बाल कल्‍याण और अभिलेखागार विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अनूप धानक को पुरातत्‍व व संग्रहालय का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही उनको श्रम एवं रोजगार विभाग भी सौंपा गया है। इस विभाग में वह उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला से संबद्ध रहेंगे। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान संदीप सिंह को खेल व युवा मामले और प्रिंटिंग व स्‍टेशनरी विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

यह है पूरा मंत्रिमंडल-

1. मनोहरलाल (मुख्‍यमंत्री)-

  • – वित्त।
  • – टाउन एंड कंट्री प्लानिंग।
  • -सामान्य प्रशासन।
  • -सिंचाई एवं जल संसाधन।
  • – जनसंपर्क।
  • – कार्मिक एवं प्रशिक्षण।
  • – राजभवन मामले।

2. दुष्यंत चौटाला (उपमुख्‍यमंत्री)-

  • – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन।
  • – आबकारी एवं कराधान विभाग।
  • – विकास एवं पंचायत।
  • – उद्योग एवं वाणिज्य।
  • – लोक निर्माण (बीएंडआर)।
  • – खाद्य एवं आपूर्ति।
  • – श्रम एवं रोजगार।
  • -नागरिक उड्डयन।
  • – पुनर्स्‍थापना।
  • – चकबंदी विभाग।

कैबिनेट मंत्री

  • 1. अनिल विज- गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय, स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा व रिसर्च, आयुष, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं टेक्‍नालॉजी विभाग।
  • 2. कंवरपाल गुर्जर- शिक्षा, वन, पर्यटन, संसदीय कार्य आ‍तिथ्‍य सत्‍कार विभाग।
  • 3. मूलचंद शर्मा- परिवहन, खनन व भूतत्‍व, कौशल विकास एवं औद्योगिक विकास और कला एवं संस्‍कृति विभाग।
  • 4. रणजीत सिंह चौटाला- बिजली, नई एवं अक्षय ऊर्जा और जेल विभाग।
  • 5. जयप्रकाश (जेपी) दलाल- कृषि व किसान कल्‍याण, पशुपालन एवं डेयरी, मछली पालन, कानून एवं विधायी मामले विभाग।
  • 6. डॉ. बनवारीलाल- सहकारिता ओर अनूसचित जाति-जनजाति कल्‍याण विभाग।

राज्‍यमंत्री

  • 1. ओमप्रकाश यादव- सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तीकरण एवं सैनिक व अर्द्ध सैनिक कल्‍याण विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)
  • 2. कमलेश ढा़ंडा- महिला एवं बाल कल्‍याण और अभिलेखागार विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)
  • 3. अनूप धानक- पुरातत्‍व व संग्रहालय (स्‍वतंत्र प्रभार) और श्रम एवं रोजगार विभाग।
  • 4. संदीप सिंह- खेल एवं युवा मामले और प्रिंटिंग व स्‍टेशनरी विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।