ऊर्जा संरक्षण में हरियाणा को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

95 प्रतिशत से अधिक सरकारी भवनों में लगाई जा चुकी एलईडी लाइटें

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में 14-16 सितंबर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आंगन -2022’ (आॅगमेंटिंग नेचर बाय ग्रीन अफोर्डेबल न्यू-हैबिटेट) ‘मेकिंग द जीरो-कार्बन ट्रांजिशन इन बिल्डिंग’ का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हरियाणा में भवनों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और लागू करने हेतू किए गए अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए ‘विशेष पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग और हरेडा के महानिदेशक डॉ. हनीफ कुरैशी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें – अब शहीद मेजर अनुज के नाम से जाना जाएगा राजकीय विद्यालय

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने राज्य में ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने और लागू करने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा को स्टेट डेसिग्नेटिड एजेंसी के रूप में नामित किया है। राज्य सरकार ने 100 किलोवाट से अधिक कनेक्टेड लोड वाले सभी नए भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन कोड के कार्यान्वयन को भी अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार 95 प्रतिशत से अधिक सरकारी भवनों में एलईडी लाइटें लाई जा चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।