हरियाणा: पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जारी की सीटों की अधिसूचना

Panchayat Election Sachkahoon
  • 411 जिप, 3073 पंचायत समिति सदस्य चुने जाएंगे

  • 6219 पदों पर चुने जाने हैं सरपंच

चंडीगढ़। (सच कहूँ/एमके शायना) हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी सीटों की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में जिला परिषद् सदस्य- 411, पंचायत समिति सदस्य-3079, सरपंच- 6219 और पंच- 61973 पद के लिए चुनाव होगा। हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को पत्र लिख चुका है। पत्र में आयोग ने सरकार से कई बिंदुओं पर 22 सितंबर तक जानकारी मांगी है। आयोग ने पत्र में कहा गया था कि यदि सरकार तय समय पर जानकारी दे देती है तो 30 नवंबर तक आयोग चुनाव करवाने में सक्षम है। बता दें कि प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी 2021 को खत्म हो गया था। इसके बाद पंचायतों की शक्तियां बीडीपीओ के पास हैं।

यह भी पढ़ें:– रिफाइनरी से घर लौट रहे युवक से बाइक व नकदी छीनी

सुप्रीम कोर्ट में चल रहा आरक्षण का मामला

पंचायती चुनाव में हरियाणा सरकार के आरक्षण के फैसले को 15 अप्रैल 2021 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण और इउ(अ) को 8 प्रतिशत आरक्षण दिया था। मई 2022 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को पंचायत चुनाव करवाने की अनुमति दे दी। हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट में फिर से फैसले को चुनौती दी गई है, लेकिन कोर्ट ने इस पर स्टे नहीं लगाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।