किसानों को 2,000 रुपये प्रति एकड़ देगी हरियाणा सरकार

2000 Currency Note In UAE
इस देश में अब 2 हजार का नोट लेने से कतरा रहे 2000 Currency Note In UAE

जल्द खाते में पहुंचेगी पहली किस्त

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में जल्द ही 2,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से पहली किस्त जमा कर दी जाएगी। कौशल ने कहा कि पहली किस्त के रूप में सरकार की ओर से कुल 10.21 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह राशि राज्य के 17 जिलों में खरीफ-2020 के दौरान फसल विविधिकरण योजना के अनुसार धान को छोड़कर कपास की फसल की बुआई करने वाले किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, कैथल, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम, पानीपत और करनाल जिलों में कुल 20,420 हेक्टेयर में धान की जगह कपास की बुआई की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में भूजल संरक्षण करने की दिशा में ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना को लागू किया गया है। राज्य सरकार ने 40 मीटर से नीचे पहुंचे भूजल स्तर से प्रभावित खंड रतिया (जिला फतेहाबाद), सिवान और गुहला (जिला कैथल), पिपली, शाहाबाद, बबैन और इस्माईलाबाद (जिला कुरुक्षेत्र) और ब्लॉक सिरसा (जिला सिरसा) के किसानों को धान की जगह कम पानी से होने वाली मक्का, बाजरा, कपास, दलहन और बागवानी फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 7,000 रुपये प्रति एकड़ देने का वादा किया है, जिसमें 2,000 रुपये की पहली किस्त फसल के सत्यापन के बाद और शेष 5,000 रुपये फसल की पकाई के समय देय हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।