राजस्थान के राजनैतिक घटनाक्रम में हरियाणा का कोई हाथ नहीं: विज

Haryana has no role in political events of Rajasthan Vij
सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला एक बार फिर से गृहमंत्री अनिल विज के निशाने पर आ गए। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि मध्य्प्रदेश में फ्लोर टेस्ट की जल्दी थी क्यूंकि विधायक बीजेपी के कब्जे में थे, राजस्थान में फ्लोर टेस्ट नहीं करवाएंगे क्यूंकि विधायक कांग्रेस के साथ हैं। सुरजेवाला के इसी ट्वीट पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फैसला राज्यपाल के हाथ में है और राज्यपाल अपने विवेक से फैसला लेंगे। वहीं सुरजेवाला द्वारा इसे चीरहरण करार देने पर विज ने सुरजेवाला पर तीखा पलटवार करते हुए तंज कसा कि सुरजेवाला का तो खुद का कई बार चीरहरण हो चुका है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कह रहे हैं कि उनके विधायकों को हरियाणा में बंधक बनाकर रखा हुआ है और उन्हें डराया धमकाया भी जा रहा है। ऐसे में इस मुद्दे पर प्रदेश के अनिल विज ने कहा कि राजस्थान के राजनितिक घटनाक्रम में हरियाणा का कोई हाथ नहीं है और हरियाणा में किसी को बंधक नहीं बनाकर रखा गया।

राहुल गाँधी पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाए हैं कि बीमारी के बादल छाए हुए हैं और लोग मुसीबत में हैं लेकिन गरीब विरोधी सरकार आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है। राहुल गाँधी के इस ट्वीट पर भी अनिल विज ने पलटवार किया और विज ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की जैसी नियत होती होती है उसके विचार भी वैसे ही होते हैं। राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि पीएम मोदी की सोच विकास की है तो उनकी भावना विकास की और उन्होंने त्रासदी को अवसर में बदलने की बात की है और जिनकी भावना बेईमानी की हो उन्हें हर काम में बेईमानी नजर आती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।