हरियाणा : एचटेट की उत्तरकुंजी वेबसाईट पर आज होगी अपलोड

Haryana: HTET

 21 नवम्बर से 25 नवम्बर सायं 05:00 बजे

तक दर्ज होगी आपत्ति (Haryana: HTET)

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. (Haryana: HTET) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद, एचसीएस ने जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 16 नवम्बर व 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाईट पर 19 नवम्बर को अपलोड की जाएगी।

अपनी आपत्ति आॅनलाईन बोर्ड की वैबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं

उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए (Haryana: HTET) गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों व प्रमाणों सहित 21 नवम्बर से 25 नवम्बर सायं 05:00 बजे तक जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति आॅनलाईन बोर्ड की वैबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्र के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को वापिस कर दिया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।