25 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क कर सकते हैं आवेदन

HBSE
27 जुलाई से 04 अगस्त तक सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं 23 अगस्त तक संचालित होगी डी.एल.एड. की परीक्षाएं

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी रि-अपीयर परीक्षा सितंबर-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक पर 18 अगस्त से भरे जा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी की मुक्त विद्यालय की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2022 में एक विषय में प्रविष्ठ हुए थे तथा परिणाम घोषण उपरान्त उनकी एक विषय में रि-अपीयर रही है, ऐसे परीक्षार्थी अपना एक विषय का आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त से ऑनलाइन भर सकते हैं। यह परीक्षा सितम्बर माह में संचालित करवाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।