हरियाणा पुलिस-पब्लिक रोटी पानी बैंक के 200 दिन पूरे

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जरूरतमंद लोगों को भोजन करना पुण्य का कार्य है। हरियाणा पुलिस-पब्लिक रोटी बैंक बड़ा धर्म का काम कर रहा है। यह बात मेयर मधु आजाद ने शुक्रवार को हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के 200 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम में कही। पुलिस रोटी बैंक गुरुग्राम हर रोज समाज के गरीब और असहाय लगभग 500 से 600 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराते हैं। इसके 200 दिन पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में मियांवली कॉलोनी के कम्युनिटी सेन्टर में भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें मेयर मधु आजाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। मधु आजाद ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक सामाजिक संस्थाओं को समाज के असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। पुलिस रोटी बैंक को नगर निगम की तरफ से इस नेक कार्य के लिए कोई उचित स्थान मुहैया करवाया जाएगा, जहां से पुलिस रोटी बैंक आसानी से अपना कार्य कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता गु्रपहाउसिंग सोसायटी मियांवली कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने की।

हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक गुरुग्राम के प्रधान सेवक राष्ट्रपति पुलिस मैडल अवार्डी, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अगुवाई में पूरे प्रदेश में यह अन्न वितरण कार्यक्रम हर रोज किया जाता है। कार्यक्रम में पुलिस शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आरएल शर्मा, फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, गुरुग्राम के महासचिव डॉ. एसपी अग्रवाल, वरिष्ठ उधोगपति डीपी गौड़ सेमत काफी लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।