हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10-12वीं के विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी

HBSE Sachkahoon

24 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (एचबीएसई) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के स्पेशल एग्जाम 2023 की डेट शीट (HBSE Special Exam Date Sheet) जारी कर जानकारी दी है कि हरियाणा बोर्ड 24 अप्रैल, 2023 से एक मई, 2023 के बीच माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक यानी कक्षा 12वीं की विशेष परीक्षा 24 अप्रैल से दो मई, 2023 तक आयोजित होने वाली है।

यह भी पढ़ें:– तोशाम-खानक सड़क पर जंगली जानवर का वीडियो वायरल होने से लोगों में खौफ

एक ही पारी में होंगी परीक्षाएं

बीएसईएच विशेष परीक्षा 2023 डेट शीट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षाएं दोपहर के सत्र में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। बोर्ड ने उम्मीदवारों को नक्शों के लिए अपनी लॉग बुक, त्रिकोणमिति टेबल और स्टेंसिल लाने को कहा है।

12वीं की आवेदन विंडो 3 से 7 अप्रैल के बीच सक्रिय

छात्रों को केवल विज्ञान विषय में रंगीन पेंसिल का उपयोग करने की अनुमति है। (HBSE) विशेष परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की आवेदन विंडो तीन से सात अप्रैल, 2023 के बीच सक्रिय की गई थी और छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 5,000 रुपये का भुगतान करना था।

ऐसे करें चेक डेट शीट ?

चरण 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर ‘विशेष परीक्षा अप्रैल-2023 डेट शीट : – Sec./Sr.Sec लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
चरण 4: अब उम्मीदवार हरियाणा विशेष परीक्षा 2023 की तारीखों की जांच कर सकते हैं।
चरण 5: डेट शीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।