हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नहीं लेगा 8वीं और पाँचवीं की परीक्षा

Haryana School Education Board sachkahoon

एससीआरटी लेगा फैसला

  • बोर्ड चेयरमैन बोले-वार्षिक परीक्षा होगी

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Haryana School Education Board) द्वारा आठवीं की परीक्षा लिए जाने वाले मामले में अभी भी संशय छाया हुआ है। बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि आठवीं की परीक्षा बोर्ड नहीं लेगा बल्कि एससीआरटी निर्णय लेगा कि आठवीं व पांचवी की परीक्षा कौन लेगा? हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह मामला न्यायालय में था। न्यायालय में सरकार ने हलफनामा दिया है। बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि बोर्ड अब 8वीं की परीक्षा नहीं लेगा, लेकिन 8वीं की वार्षिक परीक्षा जरूर होगी। आठवीं के साथ साथ 5वीं कक्षा की भी वार्षिक परीक्षा होगी। इसके लिए एससीआरटी को अधिकृत किया गया है।

एससीआरटी निर्णय लेगी कि कौन यह परीक्षा लेगा, लेकिन इतना जरूर तय है कि वार्षिक परीक्षा जरूर होगी। वहीं इस बारे में भिवानी छात्राएं ज्योति एवं नितिका ने बताया कि आठवीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्होंने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि अबकी बार आठवीं कक्षा की परीक्षाएं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ले, इससे उनकी पढ़ाई और अधिक अच्छे से हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा की परीक्षाए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(Haryana School Education Board) द्वारा ही ली जानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।