मंत्री के दौरे ने बिगाड़ा कैंसर मरीजों का स्वास्थ्य

Health Minister, Brahma Mahindra, Visited, Hospital, Congress, Patient

अस्पताल का शांत माहौल हुआ सियासी रैली में तब्दील

स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए कांग्रेसी मरीजों से होते रहे धक्का-मुक्की

संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। आज संगरूर के कैंसर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा का दौरा कैंसर मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया। मंत्री को मिलने के लिए पहुंचे कांग्रेसियों कोे मरीजों की हालत पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया और घंटा भर अस्पताल में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंत्री के ‘दर्शन’ करने के लिए एक दूसरे के पैर कुचलते रहे और धक्का-मुक्की होते रहे। मंत्री के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले जल्दबाजों के कारण संख्या में मरीजों को भी धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ा।

मौके से प्राप्त जानकारी अनुसार आज स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महेन्द्रा ने संगरूर के होमी भाबा कैंसर अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल जानने व अस्पताल की कारगुजारी की समीक्षा करने के लिए आना था, किन्तु स्वास्थ्य मंत्री का दौरा मरीजों के स्वास्थ्य को और बिगाड़ गया। आज करीब सुबह 11 बजे के करीब स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आना था, जिस कारण सुबह से ही सरकारी अस्पताल को एक अलग रूप दिया हुआ था।

जगह- जगह लहरा रहे थे स्वागती झंडे

जगह- जगह स्वागती झंडे लहरा रहे थे और भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल के बाहर अपनी ड्यूटी पर तैनात था। सरकारी अस्पताल के बड़ी संख्या में डॉक्टर सीनियर मेडिकल अधिकारी के साथ मंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे। होमी भाबा कैंसर अस्पताल का सारा स्टाफ भी पूरी तरह तैयार था।

उधर, हल्के के कांग्रेसियों को मंत्री के आने की भिनक लगते ही, उन्होंने फूलों के हार व बुक्के लेकर अस्पताल में पहुंचना शुरू कर दिया। शहर के बड़ी संख्या में समाज सेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों के नुमाइंदों के अतिरिक्त अन्य बुद्धिजीवि भी मंत्री से मिलने के लिए बेताब थे। कैंसर अस्पताल में दवाई लेने व टैस्ट करवाने के लिए सैंकड़े मरीज भी अपनी बारी के इंतजार में बैठे थे।

कांग्रेसियों व समर्थकों में एकदम से मच गई अफरा-तफरी

जैसे ही मंत्री की गाड़ी कैंसर अस्पताल के बाहर आकर रुकी तो कांग्रेसियों व समर्थकों में एकदम से अफरा-तफरी मच गई। मंत्री को गाड़ी से उतरते ही कांग्रेसियों ने बुरी तरह घेर लिया और उन्हें दो कदम चलना भी मुश्किल कर दिया। मंत्री के आस-पास अचानक भीड़ कारण पुलिस ने धक्केमार कर उन्हें इधर- उधर किया, किन्तु समर्थक कहां मानने वाले थे और वह मंत्री के साथ ही अस्पताल में दाखिल हो गए।

अस्पताल में काफी भीड़ एकत्रित हो गई, जिस कारण वहां मौजूद भारी संख्या में कैंसर मरीज बुरी तरह घबरा गए। कई मरीजों के नाक में सांस व नाली लटक रही थी और कई मरीजों के आपरेशन किए हुए थे,

किन्तु भीड़ धक्का-मुक्की करती हुई मंत्री के साथ ही रही। इसके बाद अस्पताल के एक कमरे में मंत्री को बिठाया गया तो वहां हल्का विधायक विजयइंद्र सिंगला, डिप्टी कमीश्नर अमर प्रताप सिंह तथा अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। कमरे में दाखिल होने के लिए भी कांग्रेसी एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए देखे गए।

कांग्रेसियों का जारी रहा शोर-शराबा

भीड़ से तंग आए जिला पुलिस प्रमुख अस्पताल से बाहर जाकर खड़े हो गए। होमी भाबा कैंसर अस्पताल के मुख्य डॉक्टर अंबूमणी स्वास्थ्य मंत्री को एक वर्ष की कारगुजारी बारे विस्तार पूर्वक बता रहे थे, किन्तु कांग्रेसियों का शोर-शराबा जारी रहा।

अस्पताल में मौजूद कैंसर के मरीज गांव सहजड़ा के करनैल सिंह ने बताया कि वह आज सुबह दवाई लेने के लिए यहां आया है। आते समय उसे थकावट अधिक हो गई और उसे बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली, जिस कारण वह नीचे फर्श पर ही लेट गया। धूरी से आए मरीज हरनेक सिंह ने बताया कि उसे कैंसर हो गया था। उसका आॅपरेशन हुआ है।

आज यहां वह चैकअप करवाने के लिए आया था। इसके अतिरिक्त भारी संख्या में महिला मरीज, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग थी, भी अपनी- अपनी बारी के इंतजार में बैठे थे। एक घंटे बाद जब मंत्री अस्पताल से रवाना हुए तो मरीजों ने चैन की सांस ली और अस्पताल के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं जारी की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।