ब्लॉक जिम्मेदारों ने परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के सैनी रिजोर्ट में रविवार को देहदानी राजरानी इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की ओर से नमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में परिजनों, सगे संबंधियों के अलावा काफी संख्या में साध-संगत व शहर वासियों ने शिरकत कर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा कार्यक्रम की शुरूआत प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की। इसके पश्चात कविराजों ने भजनवाणी के माध्यम से मनुष्य जन्म में राम-नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News
इस दौरान प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने कहा कि इस संसार में जो इंसान आता है, उसे एक दिन यहां से जरूर रूख्स्त होना पड़ता है, लेकिन इस रूख्स्त होने में भी अंतर है। देहदानी राज रानी इन्सां पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से गुरुमंत्र प्राप्त करके अपना जीवन सफल बनाकर गई है। इसके अलावा सचखंडवासी के मरणोपरांत भी उनका देहदान कर समाज का भला किया गया है। परिवार की समाज भलाई की सोच को साध-संगत नमन करती है।
बाद में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने ध्यानपूर्वक सुना। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कमेटी की ओर से देहदानी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचखंडवासी के पुत्र बनवारी लाल इन्सां, कश्मीरी लाल इन्सां, मुरारी लाल, विजय कुमार,जगदीश लाल, बेटी रानी इन्सां, दौहती अंजू इन्सां, रेखा इन्सां, रानी, पौत्री रचना इन्सां, नीलम इन्सां, पिंकी इन्सां, गीता इन्सां, पौत्री दामाद समीर अरोड़ा, पौत्र नितिन इन्सां सहित काफी संख्या में साध-संगत व परिजन मौजूद रहे। Sirsa News
Blood Donation: जो सींचते हैं अपने लहू से दूसरों के प्राण, उन सेवादारों के जज्बे को सलाम!