गुरुग्राम में फिर महाजाम जैसे हालात

Heavy Rain, Relief, Traffic, Road, Haryana

प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी व झमाझम बरसात, मौसम हुआ खुशगवार

  • राजधानी दिल्ली तक पहुंचा जाम का असर
  • गुरुग्राम, नूंह, रेवाड़ी, जींद, सोनीपत, कैथल, पलवल, हांसी में बरसे बदरा
  • याद आया एक साल पुराना मंजर
  • दोपहर तक सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

गुरुग्राम/ रोहतक (संजय कुमार मेहरा)। झमाझम बरसात के साथ एक बार फिर प्रदेश में मौसम खुशगवार हो गया। शुक्रवार को प्रदेश में कई स्थानों पर आंधी के साथ जमकर हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं कई जगह यह आफत बन गई। गुरुग्राम, नूंह, रेवाड़ी, जींद, सोनीपत, कैथल, पलवल, हांसी समेत प्रदेश के अनेक स्थानों पर हुई बरसात से कालोनियां जलमगन हो गई।

वहीं गुरुग्राम मेंं एक बार फिर पिछले साल जैसा मंजर देखने को मिला। पिछले वर्ष बरसात के दौरान जिस तरह से महाजाम लगा था, ठीक वैसी ही स्थित शुक्रवार को फिर से पैदा हो गई। जिधर जाओ, उधर ही जाम।

जहां देखो, वहीं जाम। एक बार फंसे तो फिर निकलने में कितना समय लगेगा, पता नहीं। इस जाम में लोग घंटों फंसे रहे। 10 मिनट की दूरी का रास्ता दो घंटे से भी अधिक समय में पूरा हो पाया। जिनको शहर से बाहर जाना था, वे तो तीन घंटे से भी अधिक जाम में फंसे रहे। नए और पुराने गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी पूरी तरह से जाम की भेंट चढ़ गई।

रात करीब दो बजे से शुरू हुई बरसात शुक्रवार सुबह भी रुक-रुककर होती रही। इस हल्की बरसात ने ही प्रशासन के दावों को धत्ता बता दिया। नगर निगम क्षेत्र व हुडा क्षेत्र में जिस तरह से जलभराव और सड़कें धंसने की सूचनाएं आई, उससे साफ हुआ कि प्रशासन, नेताओं के दावों में कितना दम है।

सुबह से ही तैनात हो गई थी पुलिस

शुक्रवार को हुई बरसात में गुरुग्राम शहर में पिछले जाम से सबक ले पुलिस सुबह से ही चौक-चौराहों पर तैनात हो गई थी। कई-कई पुलिसकर्मी एक ही जगह पर यातायात को नियंत्रित करते दिखे। दिन चढ़ने के साथ ही यातायात बढ़ता गया। सुबह पीक आवर्स में शहर की सड़कों पर यातायात इतना अधिक हो गया कि सड़कों पर जाम लग गया। शहर में जाम लगने का कारण यहां हो रहे विकास कार्य रहे। क्योंकि इनके कारण कई जगह से सड़कें धंस गई। इस सड़कों के धंसने के कारण पुलिस और कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

राजीव चौक तक रेंगते रहे वाहन

रेलवे स्टेशन की ओर से वाया सेक्टर-4 होते हुए राजीव चौक की ओर आने वाले वाहनों का जाम राजीव चौक से लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते यह जाम लंबा होता गया। इस सड़क पर कोर्ट के पास ही काफी खुदाई का काम किया जा रहा है। इस कारण से जाम की स्थिति पैदा हुई। राजीव चौक पर आकर वाहनों के पहिए थमने के कारण इसका असर शहर के अंदर तक गया और लंबा जाम लग गया।

दिल्ली तक पहुंचा गुरुग्राम के जाम का असर

इस हल्की बरसात में ही गुरुग्राम में लगे जाम की आंच दिल्ली तक पहुंची। सरहौल टोल पर एंबियंस मॉल के सामने एक्सप्रेस-वे और सर्विस लेन पूरी तरह से जाम रहा। दिल्ली से आने और दिल्ली जाने वाले वाहनों का यह जाम दिल्ली के धौला कुआं तक पहुंचा। पूरे रास्ते पर जाम लगा रहा। वाहन रेंगते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। एंबियंस मॉल से इधर इफको चौक की ओर से यह जाम लगा रहा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।