उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई स्थानों पर भूस्खलन

rain

अगले चार दिन तक ये दौर जारी रहने के आसार

देहरादून (एजेंसी)। झुलसा देने वाली गर्मी से राहत के साथ ही उत्तराखंड में झमाझम बारिश ने वहां के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते राज्य में कई जगह भूस्खलन हो गया। वहीं इस दौरान बद्रीनाथ हाईवे के नजदीकी गाँव नरकोटा के कई घरों में भूस्खलन का मलबा घुस गया। इसके चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का संभावन है।

विभाग ने अलर्ट जारी करके स्थानीय प्रशासन को पुख्ता प्रबंध और सावधानी बरतने की हिदायत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आने वाले चार दिनों तक भारी बरसात के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। राज्य के पिथौरागढ़, रुद्रनैनीताल, प्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, देहरादून, और चंपावत में भारी बरसात को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है।

यूपी में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया। इसके साथ ही देवबंद, कासगंज, सहारनपुर, नजीबाबाद, अमरोहा, चांदपुर, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी, संभल, बिलारी तथा आस-पास के क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।